लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) में स्वास्थ्य टीम व पुलिस पर हमले को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर 17 लोगों को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि ड्रोन कैमरों की मदद से पकड़े गए लोगों की पहचान की गई थी. घटनास्थल के पास महिलाएं और पुरुष छत से पथराव करते देखे गए थे.
ये भी पढ़ें..Lockdown: सख्ती बड़ी, DIG ने लिया राज्य की सीमाओं का जायजा
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने पूरे घटनाक्रम पर सख्त नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाए जाने के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश के अनुसार, नुकसान की भरपाई भी आरोपियों से की जाएगी. बता दें कि मुरादाबाद (Moradabad) में स्वास्थ्यकर्मियों पर नवाबपुर इलाके के लोगों ने तब पथराव कर दिया जब मेडिकल टीम दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को लेने गई थी.
गौरतलब है कि हाल ही में मेरठ में मस्जिद के इमाम समेत 4 लोगों ने अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया था. दरअसल, यहां कुछ जमाती आए थे. वे दारीवाली मस्जिद में ठहरे थे. उसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद अधिकारी पुलिस बल के साथ मस्जिद सील करने गए थे.
ये भी पढ़ें..Lockdown पर केंद्र की गाइडलाइन, 20 अप्रैल से मिलेगी ये छूट…