दिल्ली–17 अप्रैल को रात करीब 2.30 बजे से चन्द्रमा के उगने के साथ ही मंगल, शनि और बृहस्पति ग्रह एक सीधी रेखा में आसमान में दिखाई देने लगेंगे और 17 की सूर्योदय तक ये दिखते रहेंगे ।
यह भी पढ़ें-China से पलायन करने वाली इंडस्ट्रीज को यूपी की ओर आकर्षित करने के लिए हुई बैठक
ये तीनों ग्रह और चन्द्रमा एक सीधी रेखा में 21 अप्रैल तक दिखेंगे । मगर इनकी दूरी चन्द्रमा से धीरे धीरे बढ़ती चली जाएगी । इसके ठीक एक दिन पहले दिनांक 16 अप्रैल को मंगल और चन्द्रमा के बीच की दूरी बहुत कम दिखाई दी थी और 14 अप्रैल के शुरुवात में रात करीब 04:34 पर बृहस्पति ग्रह और चन्द्रमा के बीच की कोणीय दूरी मात्र 2.1डिग्री रह गई थी ।
मंगल ग्रह नंगी आंखो से देखने पर सुर्ख लाल, बृहस्पति चमकदार सफेद और शनि धूसर पीला या हल्का लाल रंग का नजर आता है। इन तीनों ग्रहों और चन्द्रमा के अलावा पूर्व और उत्तर पूर्व दिशा में समर ट्रायंगल भी दिखाई पड़ेगा जो कि डेनेब, वेगा और अल्टैर नाम के तारो से बनता है । जैसे जैसे गर्मी का मौसम बढ़ता जाएगा ये समर ट्रायंगल आसमान में ऊपर आता जाएगा । माह जून में इसे सूर्यास्त होते ही देखा जा सकेगा और इससे आकाश गंगा की स्तिथि भी जानने के आसानी होती है ।