बहराइच–जनपद में आज से यातायात माह का शुभारंभ हो गया। एक माह तक चलने वाले जिलाधिकारी शम्भू कुमार व पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने हरी झंडी दिखाकर एक माह तक चलने यातायात माह की शुरुआत की।
इस मौके पर एस पी गौरव ग्रोवर ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुये कहा कि नियमों के विपरीत वाहन चलाने से हर साल सैकड़ो लोग असमय मौत का शिकार बन जाते हैं और हजारों लोग घायल होते हैं। उन्होंने कहा की यातायात नियमों की जानकारी देने के लिये ट्रैफिक पुलिस की और से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जो लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवींद्र सिंह, सीओ सिटी त्रयम्बक नाथ दुबे, एआरटीओ अशोक कुमार ,उप निरीक्षक यातायात अनिल कुमार तिवारी ,पी आर ओ जितेंद्र सिंह समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)