आगरा में बंदरों ने छीना व्यापारी से रुपयों भरा बैग, पीछा करने पर 60 हजार फेंके

आगरा– उत्तर प्रदेश में जानवरों का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है सांड व कुत्तो के बाद आप बंदर लोगों की समस्या बन है। जिले के नाई की मंडी क्षेत्र में बंदर ने सराफ का दो लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। पीछा करने पर 60,000 रुपए तो फेंक दिए, लेकिन 1.40 लाख रुपए लेकर भाग गया। 

नाई की मंडी के हलका मदन निवासी सर्राफ विजय बंसल मंगलवार को बेटी नैनसी के साथ दो लाख रुपए जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे। उनका खाता धाकरान चौराहे पर नाथ कॉम्प्लेक्स स्थित बैंक में है। 

रुपए से भरा थैला नैनसी के हाथ में था। प्रथम तल पर बैंक की सीढ़ी चढ़ते समय वहां मौजूद 3-4 बंदरों ने रुपए से भरा थैला छीन लिया। सर्राफ़ और उनकी बेटी के शोर मचाने पर बैंक के गार्ड ने बंदरों का पीछा किया। 

दो हजार की गड्डी लेकर फरार

इस पर बंदरों ने 100-100 की छह गड्डियां चतुर्थ तल से नीचे फेंक दी। दो हज़ार के नोटों की गड्डी, जिसमें 70 नोट थे, वो लेकर भाग गया। सर्राफ़ ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया था।  बंदर पुलिस को नोट की गद्दी दिखाकर पूरी इमारत में दौड़ाते रहे। पुलिस और सर्राफ ने जिस बंदर के पास नोटों की गड्डी थी उसे लालच भी दिया। बंदर ने नोटों की गड्डी नहीं लौटाई। पुलिस काफी देर तक बंदर को पकड़ने का प्रयास करती रही। इसके बाद बंदर 1.40 लाख रुपये लेकर भाग गए। कुछ ही देर में बंदर दो हजार के नोटों की गड्डी को लेकर गायब हो गए। 

Comments (0)
Add Comment