वाराणसी — लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे।काशी दूसरी बार मिली ऐतिहासिक जीत के बाद वे यहां की जनता को धन्यवाद देने आ रहे हैं।
इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए दी है।इस दौरान मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जनता और कार्यकताओं के साथ संवाद करेंगे।
बता दें कि पुलिस लाइन में उतरने के बाद वाया रोड वे लोगों का अभिवादन करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे। इसके अलावा दशाश्मेध घाट पहुंचकर मां गंगा की पूजा करने के बाद आरती में शामिल होंगे।वहीं गंगा घाट से लोगों को संबोधित करेंगे।
यही नहीं मोदी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे और इस कॉरिडोर में चल रहे कार्यों का जायजा भी ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि वापसी में भी मोदी एयरपोर्ट तक का सफर रोड के जरिए जनता का धन्यवाद करते हुए जाएंगे।