गांधीनगर–गुजरात में भाजपा की छठवीं बार सरकार बनने के बाद मोदी ने रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन किया। गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी-एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के अलावा कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में नई सरकार का शपथग्रहण कार्यक्रम हो रहा है।
इस रोड शो को भाजपा की विरोधी पार्टियों के लिए कड़ा सन्देश भी मन जा रहा है। मंगलवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा विजय रुपाणी और अन्य नेता भी पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से लेकर सचिवालय तक रोड शो किया।
गुजरात में बीजेपी की छठी बार सरकार बनने जा रही है। शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए केंद्र के कई बड़े मंत्री भी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल और शंकरसिंह वाघेला भी मौजद हैं। सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सुरक्षा के चाक – चौबंद इंतज़ाम भी किये गए हैं .शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने गांधीनगर को किले में तब्दील कर दिया है। हेलिपैड ग्राउंड में तीन मंच बनाए गए हैं। एक शपथ ग्रहण के लिए, एक वीवीआईपी के लिए और तीसरा धार्मिक संतों के लिए। शपथ ग्रहण के बाद रुपाणी प्रधानमंत्री मोदी और हाई प्रोफाइल मेहमानों के लिए लंच का आयोजन करेंगे।