आज होगा मोदी – राहुल का आमना – सामना, एक ही इलाके में करेंगे प्रचार

अहमदाबाद — गुजरात के चुनावी माहौल के मद्देनजर बुधवार का दिन बेहद अहम रहेगा, जब दो शीर्ष पार्टियों के मुख्य प्रतिद्वंदी एक ही इलाके में प्रचार करेंगे। एक तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जहां सौराष्ट्र में 2 दिनों तक चुनावी प्रचार करेंगे, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। दोनों ही नेता एक ही वक्त में कुछ घंटों तक गिर-सोमनाथ जिले में रहेंगे। 

 

बीजेपी द्वारा जारी प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम की सूची के अनुसार वह मोरबी जिले में रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर करीब 1 बजकर 2 मिनट पर गिर-सोमनाथ जिले के प्राची में पहुंचेंगे। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी 12 बजकर 30 मिनट पर दीव पहुंचेंगे और फिर वहां से 1 बजे सोमनाथ मंदिर जाएंगे। वह मंदिर में प्रार्थना करने के बाद अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे। 

गिर-सोमनाथ के बीजेपी जिला अध्यक्ष जावेर ठकरार ने स्पष्ट किया कि दोनों नेताओं की जनसभा 40 किलोमीटर की दूरी पर होगी। पीएम मोदी के सोमनाथ मंदिर का ट्रस्टी होने के बावजूद वहां पर नहीं जाने की बात पर उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के सोमनाथ मंदिर नहीं जाने का राहुल गांधी से कोई लेना-देना नहीं है। पीएम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही रैली कर रहे हैं।’ 

 

Comments (0)
Add Comment