फैजाबाद की बाज़ारों में मोदी पिचकारी की मची धूम

फैजाबाद — होली पर इस बार पीएम मोदी की फोटो वाली पिचकारी तथा मुखौटों की धूम है. पीएम-सीएम का रंग बाजार पर खूब चढ़ा है. मोदी पिचकारी की मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहली खेप के आए पिचकारी बाजार से गायब हो चुके हैं.

कारोबारी दुबारा आर्डर देकर मंगवा रहे हैं. खासकर मोदी के चेहरे की पिचकारियां बच्चों को तो लुभा रही हैं. वहीं युवतियां भी पीछे नहीं है. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की वजह से शहर में पिचकारियों से बाजार गुलजार है.

होली पर पिचकारी और रंग की खरीददारी करने आने वाले छोटे-दुकानदार भी पीएम मोदी वाली पिचकारी ले जा रहे हैं. इतना ही नहीं होली पर बिग और मुखौटों की मांग भी बढ़ गई है. इसमें सर्वाधिक मांग पीएम मोदी के मुखौटों की है. वर्तमान में बाजार में मुखौटा किसी भी दुकान पर नहीं है.

थोक दुकानदार का कहना है कि पिछले साल तक बाजार में चाइनीज पिचकारी का बोलबाला था. इसकी वजह यह थी कि चीन की पिचकारी सस्ती होती थी और डिजाइन भी अच्छी होती थी. इस होली पर भारतीय पिचकारी निर्माताओं ने सस्ती पिचकारी तैयार की है. इतना ही नहीं बच्चों और बड़ों की पसंद को ध्यान में रखकर निर्माताओं ने पिचकारी बनाई है. अब हर बच्चे की पहली डिमांड पीएम मोदी की पिचकारी है. वहीं कारोबारियों को इस होली में थोक कारोबार बेहतर होने की उम्मीद है.

Comments (0)
Add Comment