न्यूज डेस्क — भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आज 134वीं जयंती है. उनका जन्म 3 दिसंबर, 1884 को बिहार के सीवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था. वह अत्यंत दयालु और निर्मल स्वभाव के महान व्यक्ति थे.
देश और दुनिया उन्हें एक विनम्र राष्ट्रपति के रूप में उन्हें हमेशा याद करती है. ‘सादा जीवन, उच्च विचार’ के अपने सिद्धांत का निर्वाह उन्होंने जीवनभर किया. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके जन्मदिन पर ट्वीट कर उन्हें याद किया. आइए जानते हैं उनके बारे में…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर स्मरण करते हुए नमन किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीटर पर लिखे अपने संदेश में कहा ‘देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन. अप्रतिम प्रतिभा के धनी एवं सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक राजेन्द्र बाबू देशवासियों के लिए सदा प्रेरणास्रोत रहेंगे.’
उल्लेखनीय है कि कानून की पढ़ाई करके वकील बने राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए और बिहार प्रदेश के एक बड़े नेता के रूप में उभरे. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समर्थक राजेंद्र प्रसाद को ब्रिटिश प्रशासन ने 1931 के ‘नमक सत्याग्रह’ और 1942 के ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ के दौरान जेल में डाल दिया था.
1950 में जब भारत गणतंत्र बना, तो प्रसाद को संविधान सभा द्वारा पहला राष्ट्रपति बनाया गया. बतौर ‘महामहिम’ प्रसाद ने गैर-पक्षपात और पदधारी से मुक्ति की परंपरा स्थापित की.