हाथरस– लोकसभा चुनाव में महिलाओं को लुभाने के लिए इस समय मोदी- प्रियंका प्रिंट साड़ियां काफी प्रचलन में हैं। चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिये ले जाई जा रही बीजेपी मोदी सरकार स्टीकर लगी साड़िया उड़नदस्ता ने चेकिंग के दौरान पकड़ी।
हाथरस के सदर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास स्थित गाँव नगला भुस के पास चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता और पुलिस ने एक डीसीएम गाड़ी को रुकवा कर चेकिंग की तो उसमे रखी बीजेपी मोदी सरकार लिखी साड़ियां बरमाद की वही चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता को बड़ी कामयाबी मिली है। बीजेपी मोदी सरकार स्टीकर लगी साड़िया एक डीसीएम गाड़ी के जरिए मथुरा से हल्द्वानी ले जाई जा रही थी । मथुरा जिले के मनोज टैक्सटाइल से हल्द्वानी के नया बाजार स्थित इंद्र मोहन एंड कंपनी जा रही थी साड़ियां। उड़नदस्ते ने 132 रुपये कीमत वाली 480 साड़िया की बरमाद साडियो की कीमत करीब 42 हजार रुपये बताई जा रही है।
पकड़ी गई गाड़ी के ड्राइवर ने साडियो का बिल भी पेश किया है। लेकिन उड़नदस्ता प्रभारी/वाणिज्यकर अधिकारी करतार सिंह का कहना है कि साड़ियों के बिल तो मिल गए हैं, लेकिन चुनाव के वक्त साड़ियों पर लगे स्टीकर पर जो कुछ लिखा है उसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है और जाँच कराई जा रही है।
(रिपोर्ट-सूरज मौर्या, हाथरस )