दिल्ली–दिल्ली में आज तड़के होटल अर्पित में आग लगने के कारण 17 लोगों की मौत हो गयी। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने अपना जश्न रद्द कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग की चपेट में आकर कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की घटना पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के करोलबाग में आग लगने के कारण लोगों की मौत से काफी दुखी हूं। अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के प्रति मेरी संवेदनाएं।’ उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
दिल्ली के होटल में लगी भीषण आग, 17 की मौत, बिल्डिंग से कूदने लगे लोग
यह होटल बेसमेंट के अलावा चार मंजिला है। इसकी रसोई ऊपर बनी है। बताया जा रहा है कि आग पहली मंजिल से भड़की, जो ऊपर के फ्लोर पर बढ़ती गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। कारणों की जांच फिलहाल पुलिस को करनी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापरवाही का केस दर्ज करके होटल मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
वहीं दिल्ली होटल असोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट बालन मणि ने कहा कि आग डक्टिंग में लगी थी, जिसकी वजह से वह कमरों तक पहुंच गई। उनके मुताबिक, होटल में कोई खामी नहीं थी और निरीक्षण के बाद ही होटल को लाइसेंस मिला था।
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि इस घटना के मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने दिल्ली में अपने चार साल पूरा होने का जश्न भी रद्द कर दिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका फैसला लिया। बता दें कि दिल्ली में आप सरकार के चार साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित होना था। तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में बॉलीवुड गायक-संगीतकार विशाल ददलानी प्रस्तुति देने वाले थे।