मोदी कैबिनेट का पहला फैसला शहीदों के बच्चो के नाम,उठाया ये बड़ा कदम

न्यूज डेस्क –प्रचंड बहूमत के साथ लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में सबसे पहला फैसला शहीदों के बच्चों को दिए जाने वाली स्कॉलरशिप को बढ़ाने के तौर पर किया।

शुक्रवार को मोदी 2.0 की पहली कैबिनेट बैठक में नैशनल डिफेंस फंड के तहत ‘प्राइम मिनिस्टर्स स्कॉलरशिप स्कीम’ में बड़े बदलाव को मंजूरी दी।

अब शहीदों के लड़कों को हर महीने 2000 रुपये की जगह 2500 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। इसी तरह लड़कियों को अब 2250 रुपये की जगह प्रति महीने 3000 रुपये स्कॉलरशिप मिलेगी। इतना ही नहीं, स्कॉलरशिप स्कीम के दायरे को बढ़ाते हुए अब इसमें राज्य पुलिस को भी शामिल किया गया है। आतंकी या नक्सली हमले में शहीद हुए राज्य पुलिस के जवानों/अफसरों के बच्चों को भी अब स्कॉलरशिप मिलेगी। उन्हें 500 रुपये सालाना स्कॉलरशिप मिलेगी।

इस फैसले की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘हमारी सरकार का पहला फैसला उनको समर्पित है, जो भारत की रक्षा करते हैं। नैशनल डिफेंस फंड के तहत पीएम स्कॉलरशिप स्कीम में बड़े बदलावों को मंजूरी दी गई है, जिसमें आतंकी या माओवादी हमलों में शहीद हुए पुलिसवालों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाना भी शामिल है।

Comments (0)
Add Comment