नई दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रूस के सोचि पहुंचे जहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी। अनौपचारिक मुलाकात होने की वजह से कहा जा रहा है कि
इस बैठक में द्विपक्षीय मुद्दों पर खास जोर नहीं दिया जाएगा लेकिन पीएम मोदी की पुतिन के साथ यह वार्ता कई मायनों में महत्वपूर्ण है।
अमेरिका और रूस के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता में एक बार फिर अमेरिकी प्रतिबंधों का दौर शुरू हो गया है। रूस की सरकारी हथियार कंपनी के अलावा अन्य कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। रूसी सैन्य निर्यात पर अमेरिकी प्रतिबंध से भारत के साथ होने वाली करीब 39,822 करोड़ रुपये की डील खतरे में है। अनौपचारिक बैठक में यह भी चर्चा का एक बिंदु हो सकता है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पीएम मोदी की रूस यात्रा उनके और पुतिन के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर रुख साझा करने के साथ-साथ विशिष्ट और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मौका हो सकती है।