आयोध्या में प्रस्तावित ‘राम मंदिर’ का मॉडल सीतापुर में होगा तैयार

सीतापुर — अब राम मंदिर का सपना पूरा करने के लिए जनपद सीतापुर से पहल होगी। इसके लिए माॅ वैष्णों ग्रुप द्वारा नव वर्ष पर आयोध्या में प्रस्तावित भगवान श्री राम मंदिर का माॅडल तैयार कर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया जाएगा।

जिससे इस माॅडल के आधार पर मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाया जा सके। यह जानकारी माॅ वैष्णों के धीरेन्द्र शुक्ला ‘मोनू’ ने दी।उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर माॅडल के निर्माण में जहां तकरीबन एक माह का समय लगेगा, वहीं इसके निर्माण के लिए 40 से 50 लोगों के साथ-साथ रामलीला कमेटी तरीनपुर, सदर, लालबाग का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

श्री शुक्ला ने कहा इस माॅडल के निर्माण का उद्देश्य यह कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार आयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की ओर अग्रसर हो और इस माॅडल के अनुरूप शीघ्र निर्माण कार्य भी प्रारम्भ करवाया जाए। माॅडल निर्माण के लिए जनजागरण यात्रा तथा प्रभात फेरी निकालकर लोगों से सहयोग मांगा जाएगा। वार्ता के दौरान उन्होंने माॅ वैष्णों ग्रुप की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि सन् 2000 में जंगली नाथ मंदिर में माॅ वैष्णो देवी की वृहद झांकी बनायी गयी थी। जिसके क्रम सन् 2001 में संरक्षक स्व0 राजेन्द्र गुप्त के नेतृत्व में राजा काॅलेज मैदान में तथा सांई मंदिर प्रांगण में झांकी का निर्माण किया गया था।

वहीं सन् 2006 में बाबा अमरनाथ की झांकी बनाकर गु्रप ने खूब वाह-वाही भी बटोरी। इसी के साथ-साथ रेउसा में गांजर महोत्सव तथा विलुप्त हो रहे भरत मिलाप को राजा काॅलेज मैदान में प्रारम्भ कर जीवित करवाने मंे गु्रप की बड़ी भूमिका रही। धीरेन्द्र शुक्ला ‘‘मोनू’’ ने बताया कि श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य पूरे होने पर इसे एक खुले वाहन में रखकर सम्पूर्ण जनपद का भ्रमण करवाया जाएगा। जिसके बाद लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपकर शीघ्र आयोध्या में मंदिर निर्माण करवाने की मांग की जाएगी।

जबकि बाबा भोलेनाथ मंदिर के पुजारी आदित्य शास्त्री ‘‘आदित्याचार्य’’ ने कहा कि आयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण की पहल की जानी चाहिए। अब समय आ गया है क्योंकि भाजपा सरकार इस मौजूदा समय में है और हम लोग आशा लगाये बैठे हुए थे कि कब भाजपा सरकार होगी। आज सरकार केन्द्र व प्रदेश दोनों में है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का जन्म आयोध्या में ही हुआ है और उनका भव्य मंदिर भी वहीं बनना चाहिए। इस माॅडल के रूप में हम सभी मुख्यमंत्री तक अपनी अपील को  पहुंचा रहे है।

रिपोर्ट सुमित बाजपेयी,सीतापुर

Comments (0)
Add Comment