हाल ही में मॉडल देयाना मौनिरा Dayana Mounira) अपने स्विमवियर फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाई रही थी। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि इन्हें सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम पर 3.15 लाख लोग फॉलो करते हैं।
ये भी पढ़ें..दूल्हे को मंडम पर छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई दुल्हन, फिर 15 की साली से रचाई शादी…
मॉडल देयाना मौनिरा (Dayana Mounira) कैलिफ़ोर्निया की रहने वाली है। और अक्सर ही है ये सोशल मीडिया साइट्स इंस्टाग्राम पर अपनी ऐसी ही हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तो वहीं लोगों को भी इनका ये हॉट अंदाज खूब पसंद आता है।
एक बार फिर सुर्खियों में देयाना मौनिरा…
दरअसल मॉडल देयाना मौनिरा हाल ही में एक बार फिर ये सुर्खियों में हैं और इनके सुर्खियों में आने का कारण है एक कुत्ते के साथ इनके द्वारा कराया गया अश्लील फोटोशूट है।
अपने इस फोटोशूट की तस्वीरों को मॉडल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसके बाद कुत्ते के साथ अश्लील फोटोशूट करवाने पर उसके मालिक ने इस मॉडल के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया हैं।
दरअसल उस कुत्ते के मालिक टोनी टॉटोनी ने इस मॉडल के ऊपर आरोप लगाए हैं कि इस मॉडल ने उनके कुत्ते के साथ अश्लील फोटोशूट करवाया है। जो की पूरी तरह से गैरकानूनी है।
जबकि मॉडल देयाना मौनिरा (Dayana Mounira) ने कुत्ते के मालिक के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि टोनी ने ही अपने उस कुत्ते को मेरे पास नुकसान पहुंचाने के लिए भेजा था।
15 लाख डॉलर का मांगा हर्जाना
देयाना मौनिरा ने उस कुत्ते के मालिक के ऊपर धोखेबाजी और इमोशनल स्ट्रेस देने का आरोप लगा दिया है। अब मॉडल कुत्ते की मालिक से अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए 15 लाख डॉलर का हर्जाना मांग रही है।
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)