फतेहपुर–68500 शिक्षक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन के परिणाम आ चुके हैं। लेकिन फतेहपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है ; जिसमें मोबाइल नम्बर ने एक अभ्यर्थी की नियुक्ति को मुश्किल में डाल दिया है।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कस्बा जहानाबाद निवासी आशीष द्विवेदी पुत्र श्री जगदीश नारायण द्विवेदी ने 68500 शिक्षक भर्ती 2018 की परीक्षा में हिस्सा लिया था। जिसके बाद कई पेंचों में फंसने के बाद 27 करवरी को पुनर्मूल्यांकन के परिणाम जारी किये गए ; जिसमें अभ्यर्थी आशीष द्विवेदी(रोल नम्बर- 16160301489) उत्तीर्ण पाया गया। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन अभ्यर्थी की मुश्किलें तब बढ़ गयीं जब नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की बारी आयी। दरअसल अभ्यर्थी ने जिस मोबाइल नम्बर से रजिस्ट्रेशन किया था उसी नम्बर पर नियुक्ति का आवेदन भरते समय ओटीपी आना था ; लेकिन वह नम्बर बंद होने की वजह से अब वन टाइम पासवर्ड नहीं आ पा रहा। आशीष ने बताया कि उन्होंने वही नम्बर दुबारा चालू कराने के लिए सम्बंधित कम्पनी में दस्तावेज भेज दिए हैं ; लेकिन वह नम्बर अगले 48 घंटों में चालू हो पाएगा। जबकि नियुक्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च को 10 बजे तक ही है।
ऐसे में अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित है क्योंकि एक मोबाइल नम्बर की वजह से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा । हालाँकि अभ्यर्थी ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को इस मामले से अवगत कराते हुए एक प्रार्थना पत्र भी भेज दिया है।
(रिपोर्ट- श्वेता सिंह, फतेहपुर )