बहराइच– प्रदेश में हो रही बोर्ड परीक्षाओं में नकल न हो इसको लेकर सरकार के सख्त निर्देश जारी किये है । लेकिन फिर भी कालेज प्रबंधन की हीलाहवाली से इसपर नकेल नही लग पा रही है ।
जिले के जरवल इलाके में स्थित एक परीक्षा केंद्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक की छापेमारी में परीक्षा दे रहे छात्र के पास से फोन बरामद हुआ । जिसके बाद निरीक्षक ने स्कूल के प्रधानाचार्य को फटकार लगाते हुये जांच के बाद सख्त कार्यवाही करने की बात कही है ।
जिले के जरवल कस्बे में स्थित जय जवान जय किसान इंटर कालेज में आज सुबह की पाली में हाई स्कूल उर्दू की परीक्षा चल रही थी । इसी दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र पांडे औचक निरीक्षण पर स्कूल पहुंच गये । जांच के दौरान परीक्षा दे रहे अबुजकर नाम के छात्र के पास से तलाशी के दौरान फोन बरामद हो गया।जिसके बाद निरीक्षक ने मौके पर मौजूद कालेज के प्रधानाचार्य को जमकर फटकार लगाते हुये ।कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है । वही छात्र की कॉपी को सील कर उसे परीक्षा से वंचित कर दिया गया है ।
जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि छात्र फोन लेकर कैसे परीक्षा दे रहा था । इसकी जांच की जा रही है । जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
(रिपोर्ट- अमरेंद्र पाठक , बहराइच )