बलरामपुरः रामलीला मैदान में स्वर्गीय केडी शुक्ला की स्मृति में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक पलटू राम (MLA Palatu Ram’), तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत अविनाश मिश्रा अतुल पांडे व अतुल मिश्रा ने तिलक लगाकर तथा माल्यार्पण कर किया।
ये भी पढ़ें.. ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाए संगीन आरोप
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक राजा शुक्ला ने युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि युवा आगे आएं और समाज में फैले भ्रष्टाचार व कुरीतियों के विरुद्ध आवाज बुलंद करें। मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद दद्दन मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय युवाओं का है। युवाओं को हर मोर्चे पर आगे आने की जरूरत है।
वहीं सदर विधायक पलटू राम (MLA Palatu Ram’) ने कहा कि देश की कमान युवाओं के हाथ में हैं। युवा चाहे तो कहीं भी परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं को देश में पनप रहे भ्रष्टाचार व अपराध के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए, भाजपा सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी पार्टी युवाओं को भ्रामक नीतियों में फंसा कर बरगलाने का काम कर रही हैं। लेकिन युवाओं को चाहिए कि वह देश के विकास में अपना योगदान दें ।
ये भी पढ़ें.. पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील, कहा कोरोना को हल्के में न लें..
कार्यक्रम का संचालन हिंदूवादी नेता डॉक्टर तुल्सीश दुबे ने किया। कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को गुलाल अभी लगाकर होली की बधाइयां दी। इस अवसर पर भाजपा नेता मंजू तिवारी,सौरभ त्रिपाठी, रामनरेश त्रिपाठी,विश्वनाथ शुक्ला, वरुण सिंह मोनू,मोनू दुबे,सभासद अंशु मिश्रा, सुभाष पाठक, विनोद गिरी, रवि मिश्रा ,अशोक तिवारी, संजय शुक्ला, सुनील शुक्ला, आजाद त्रिपाठी, उमाशंकर बाबा सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य व्यक्ति व युवा वर्ग मौजूद रहा।
(रिपोर्ट- सुजीत कुमार, बलरामपुर)