पूर्व विधायक के आवास पर बदमाशों ने दिनदहाड़े की अंधाधुंध फायरिंग

एटा–एटा में सपा के कद्दावर नेता व अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्य्क्ष जुगेन्द्र सिंह यादव के घर पर दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, वो तो गनीमत थी कि घर पर कोई न था नही तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

पूरा मामला थाना कोतवाली नगर के प्रेम नगर में रहने वाले सपा के कद्दावर नेता व आलीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव व उनके छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव के आवास पर 3 बदमाशों ने दिनदहाड़े अन्धादुन्ध फायरिंग कर दी जिससे लोग बाल-बाल बच गए। वो तो गनीमत थी कि उस वक्त घर पर कोई न था नही तो बड़ी घटना घट सकती थी और ये पूरा बदमाशी का मामला सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करते हुए कैद हो गया। वही अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव ने उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव पर फायरिंग और हत्या करने का आरोप लगाया है और उन्होंने बताया कि में अपनी विधानसभा अलीगंज गया हुआ था और मेरे भाई जुगेन्द्र सिंह यादव इलाज के लिए नोएडा जेपी हॉस्पिटल में इलाज के लिए गए थे। अचानक ये बदमाशों ने मेरे आवास पर पहुँच कर घर के सामने फायरिंग कर दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। जिनमे से एक को विधायक ने पहचान करते हुए विधान परिषद के सभापति का भतीजे मोहित यादव के रूपमे पहचान की है और दो लोगो को अज्ञात बताया है। 

वही पूर्व विधायक ने थाना कोतवाली नगर में मोहित यादव सहित 3 बदमाशो पर हत्या का प्रयास का मुक़दम्मा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी दी है। वही पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद सख्त कार्यवाही करने की बात कह रहे है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment