पूर्व MLA ने दिए एक लाख, कोरेन्टाइन कैम्प के लिए उपलब्ध करायेंगे 50 बीघा भूमि

बहराइच–कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के सन्दर्भ में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने एवं राहत प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी राहत कोष में अंशदान करने की जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अपील पर जनपद की संस्थाएं, जनप्रतिनिधि MLA एवं सक्षम लोग आगे आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-शर्मनाक: Corona की महाचुनौतियों से निपटने की बजाए DM ने लगाई छुट्टी की गुहार

इसी कड़ी में पूर्व विधायक (MLA )/पूर्व एम.एल.सी. अरूणवीर सिंह की ओर से उनके सुपुत्र करनवीर सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी शम्भु कुमार को रू. एक लाख की सहयोग धनराशि का डिमाण्ड ड्राफ्ट के साथ खाद्य सामग्री के तौर पर चावल 09 कु., गेहूॅ का आटा 05 कु., अरहर दाल 01 कु., नमक व कड़वा तेल 50-50 किलो उपलब्ध कराया गया। साथ ही इस आशय का सहमति पत्र भी दिया गया कि आवश्यकता पड़ने पर कोरेन्टाइन फेसेलिटी कैम्प के लिए ग्राम हरिहरपुर रैकवारी में 50 बीघा ज़मीन भी उपलब्ध करायेंगे।

यह भी पढ़ें-lockdown: मदद को आगे आया बॉलीवुड, विराट-अनुष्का समेत कार्तिक आर्यन ने दिए 1 करोड़

पूर्व विधायक MLA के पुत्र द्वारा आश्वस्त किया गया कि वर्तमान में उत्पन्न विषम परिस्थितियों में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने/राहत प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। MLA द्वारा ‘‘जिलाधिकारी राहत कोष’’ के लिए सहयोग धनराशि तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-CM योगी का सख्त निर्देश,-‘अब यूपी में जो जहां है वहीं रहेगा, किसी को भी प्रवेश नहीं’

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

mla
Comments (0)
Add Comment