नवनिर्वाचित बसपा जिलाध्यक्ष ने मायावती को बना दिया यूपी की ‘पूर्व प्रधानमंत्री’

गाज़ियाबाद– बसपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का देश के प्रमुख हिंदी अखबारों में दिया गया धन्यवाद विज्ञापन शहर में बना चर्चा का विषय बन रहा है। दरअसल हाल ही में बसपा ने विनोद प्रधान को गाजियाबाद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। विनोद प्रधान ने जिला अध्यक्ष बनने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती को धन्यवाद देने के लिए प्रमुख हिंदी अखबारों में विज्ञापन दिए थे।

जिसमें त्रुटिवश पूर्व मुख्यमंत्री की जगह पूर्व प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश छप गया। 

लोग अब सोशल मीडिया पर फोटो शेयर मजाक उड़ा रहे हैं। आपको बता दें कि विनोद प्रधान को प्रेमचंद भारती के स्थान पर नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद बसपा के जिलाअध्यक्ष प्रेमचंद भारती के द्वारा टिकट वितरण में धांधली और पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी मानते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। फेसबुक पर एक यूजर ने फोटो शेयर करते हुए तंज कसा कि, ‘देश की ना सही प्रदेश की प्रधानमंत्री तो बना ही दिया नवनिर्वाचित बसपा जिलाध्यक्ष ने।’

हालाँकि पार्टी इस बात की जांच कर रही है कि ऐसा जानबूझकर किया गया है या कोई गलती हुई है। 

रिपोर्ट- राजन गुप्ता,गाजियाबाद  

Comments (0)
Add Comment