बाराबंकी में संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही लापता 

बाराबंकी —  राजधानी लखनऊ के सटे बाराबंकी जनपद में तैनात एक सिपाही अचानक लापता हो गया है.जबकि सिपाही की तलाश में परिजन हरदोई से आकर पुलिस ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं. परिजनों ने एसपी से गुहार लगाते हुए आशंका जाहिर की है कि उसके लापता होने के पीछे सहकर्मी की भूमिका संदिग्ध है.

परिजनों का आरोप है कि सहयोगी पुलिस कर्मी का व्यवहार ठीक नहीं था.बता दें, कि नगर कोतवाली में आरक्षी पद पर तैनात हरदोई जनपद के रहने वाला अंकुर वर्मा अचानक लापता हो गया. पिछले दस दिनों से गायब अंकुर के परिजन उसकी खोजबीन करते हुए हरदोई से बाराबंकी आ गए है.

अंकुर के परिजनों घटना के पीछे नगर कोतवाली में तैनात उसके साथी पुलिस कर्मी राम शुक्ल पर लगा रहे है. अंकुर की बहन की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है. रो-रोकर वह अपना दुख बताते हुए कहती है कि काफी दिनों से उसकी बात नहीं हो पा रही है.वहीं  एडिश्नल एसपी दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि अंकुर की मां ने लापता होने की एक शिकायत पत्र दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Comments (0)
Add Comment