बहराइच–जिले के पयागपुर इलाके में एक पुलिस अधिकारी की पिस्टल गुम हो जाने से हड़कंप मचा हुआ है । पिस्टल किस अधिकारी की है इस बारे में कोई भी कुछ बताने को तैयार नही है ।
पयागपुर पुलिस गुम पिस्टल को बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है । पुलिस ने पम्पलेट छपवाकर लोगों से पिस्टल में बारे में जानकारी देने या कही मिलने पर तत्काल पयागपुर पुलिस को सूचना देने की अपील करने के साथ ही दस हजार रुपये इनाम देने की भी बात कही है ।
पयागपुर इलाके में स्थित झाला तरहर ग्राम के पास एक पुलिस अधिकारी की पिस्टल गुम हो गयी। पिस्टल किस अधिकारी की है, सरकारी या प्राइवेट है इस बारे में कोई जानकारी नही मिल सकी है । वही पयागपुर थाना प्रभारी ने पिस्टल की बरामदगी के लिये पम्पलेट छपवाकर लोगों से पिस्टल के बारे में जानकारी देने की अपील की है । पुलिस ने गुम पिस्टल की जानकारी या उसे लाने वाले व्यक्ति को दस हजार रुपये इनाम देने के साथ ही उससे किसी भी प्रकार की पूछताछ न करने की बात भी कही है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)