मनोरंजन डेस्क — कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर द्वारा रविवार को मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ‘चिल्लर’ शब्द का प्रयोग करना भारी पड़ गया. उन्हें इसके लिए जबरदस्त आलोचनाएं झेलनी पड़ीं. हालही में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर ने चुप्पी तोड़ते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर को ‘चिल’ जबाब दिया है.
मानुषी ने कहा विश्व सुंदरी का ताज मिलने की सफलता से वह इतनी खुश हैं कि थरूर के मजाक उड़ाए जाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. गौरतलब है कि भारत की ओर से मानुषी द्वारा 17 वर्ष बाद मिस वर्ल्ड का खिताब भारत आया है.बता दें कि यह खिताब जीतने वाली छठी भारतीय है.वहीं थरुर पर पलटवार करते हुए मानुषी ने ट्वीट किया, ‘‘जिस लड़की ने अभी अभी दुनिया जीती है वह किसी मजाक से नाखुश नहीं होगी. हमें नहीं भूलना चाहिए कि चिल्लर में ‘चिल’ भी है.’’
दरअसल थरूर ने कहा था, ‘‘हमारी करंसी की नोटबंदी कर कितनी गलती की गई. बीजेपी को महसूस करना चाहिए कि भारतीय नकदी पूरी दुनिया में प्रभाव रखती है. देखिए हमारी छिल्लर भी मिस वर्ल्ड बन गई.’’ मानुषी का उपनाम लेकर केंद्र द्वारा की गई नोटबंदी प्रहार करना पूर्व मंत्री को उल्टा पड़ गया और सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई.