अंबेडकरनगर — जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की जब जिसे चाहते है गोली मार देते है. अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस तमाशा देख रही है.इन अपराधियों को पकड़ने में पुलिस पूरी तरीके से फेल साबित हो रही है.आज फिर टाण्डा के सकरावल में बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक गोली मारकर पुलिस को खुली चुनौती दी है.
ताजा मामला अब से कुछ देर पहले टाण्डा के सकरावल का है जहां अपने ही घर के बाहर बैठे युवक को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.तो वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया लेकिन युवक की हालत गंभीर होने की वजह से लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया. इस पूरे घटना क्रम को पुलिस आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है,हालांकि पुलिस का दावा है गोली मारने वाले बदमाशों की संख्या दो थी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(रिपोेर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अंबेडकरनगर)