Varanasi Crime: यूपी के वाराणसी में रविवार की सुबह बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें स्कूटी सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बदमाश आभूषणों (jewellery ) से भरा बैग छीनकर (loot) फरार हो गए। गोली लगने से घायल पिता-पुत्र को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पूरे बनारस की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घायल पिता-पुत्र काशी के आभूषण व्यवसायी हैं। घायल दीपक सोनी को पीठ के नीचे और उनके बेटे को बाएं पैर में गोली लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
कमच्छा तिराहा पर दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि आभूषण व्यवसायी दीपक सोनी मुंबई से आभूषण लेकर सुबह-सुबह ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को फोन किया और फिर स्टेशन से लौटते समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। स्टेशन से घर लौटते समय जब व्यापारी कमच्छा तिराहा के पास पहुंचा तो कार सवार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया। बाद में बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। इसके बाद कार सवार दीपक से जेवर से भरा बैग छीनने लगे। इसी बीच शोर मचाने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र दोनों पर फायरिंग कर दी और जेवर से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
मुंबई से जेवर लेकर वाराणसी पहुंचा था कारोबारी
काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसल ने बताया कि एक व्यक्ति मुंबई से जेवर लेकर वाराणसी पहुंचा था। वाराणसी पहुंचने के बाद उसके बेटे ने उसे रेलवे स्टेशन से रिसीव किया और वह स्कूटी से घर लौट रहा था। इसी बीच कमच्छा इलाके में अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी और उससे जेवर से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पिता-पुत्र दोनों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)