न्यूज डेस्क — कर्नाटक के बेंगलुरु में मिराज 2000 ट्रेनर फाइटर विमान के क्रैश हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक विमान दुर्घटना में इसमें सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है। ये हादसा बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि प्लेन में दो ही पायलट सवार थे।
बताया जा रहा है कि क्रैश हुआ यह एयरक्राफ्ट हिंदूस्तान एयरोन्यूटिक लिमिटेड (एचएएल) का था। विमान क्रैश का ये हादसा शुक्रवार की सुबह बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पर हुआ। जब हादसा हुआ तब दोनों प्लेन से पैराशूट के साथ कूद गए थे। नीचे कूदने के बाद एक पायलट की मलबे पर मौत हो गई जबकि दूसरे की जान बच गई है। घायल पायलट के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि हाल ही में 28 जनवरी 2019 को यूपी के कुशीनगर के खेतिमपुर में एयरफोर्स का जगुआर प्लेन क्रैश हुआ था। इसके बाद इसमें आग लग गई. हालांकि, विमान के पायलट ने पैराशूट के जरिए अपनी जान बचा ली थी। ये सुपर सोनिक विमान जगुआर फ्रांस में बना था, जो कम ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम है और दूर तक मार कर सकता है।