लखनऊ — सरोजनी नगर विधानसभा से भाजपा की विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह के लिए शुक्रवार को अपने क्षेत्र में दौरा करना काफ़ी असहज करने वाला रहा ।
जलभराव से त्रस्त कानपुर रोड के सेक्टर एच व सेक्टर एल के निवासियों ने न केवल मंत्री का काफ़िला रोक लिया बल्कि उनको खरी खोटी भी सुनाई ।
वहीं स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि हर साल जलभराव होने की जानकारी होते हुए भी कोई भी स्थायी समाधान नहीं किया जाता और अधिकारी भी उनकी नहीं सुनते जबकि सैकड़ो बार इसकी शिकायत की जा चुकी है ।इस दौरान जब मंत्री भाजपा कार्यकर्ता महेश सिंह के मिष्ठान भंडार के निकट पहुँची तो उसका अवैध निर्माण देखकर भड़क गई और नाले में पिलर देखकर उनका गुस्सा सातवें आसमान में पहुँच गया व उन्होंने नाले से निर्माण तोड़ने के लिए ज़ोन आठ के अधिशासी अभियंता को आदेश दिया ।
मंत्री जी को समस्या बता रहे आरटीआई एक्टिविस्ट और समाजसेवी ज्ञानेश पांडेय ने मंत्री जी द्वारा शिकायत की अनदेखी करने और पीड़ितों की जगह भाजपा कार्यकर्ताओं की सुनने का आरोप लगाया ।
भाजपा महिला नेता करुणा सारस्वत जलभराव से हो रही परेशानी और कोई सुनवाई न होने पर मंत्री और अधिकारियों पर बिफर गयी और तकलीफ बताते बताते रो पड़ी ।
मौके पर निरीक्षण के दौरान मंत्री जी के साथ नगर आयुक्त इंद्र मणि त्रिपाठी , ज़ोन आठ के अधिशासी अभियंता विनय सिंह , पार्षद वीना रावत , कौशलेन्द्र द्विवेदी , विमल तिवारी , कमलेश सिंह सहित भाजपा नगर मंत्री पुष्कर शुक्ला , मंत्री के भाई पुनीत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे ।
(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)