लखनऊ–कोविड-19 के लाॅकडाउन में पश्चात भी पूर्ण लगन से कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को मा. नगर विकास मंत्री (Minister) श्री आशुतोष टण्डन जी द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन: जनसंख्या विस्फोट पर काबू पाने के लिए सरकार बांट रही है परिवार नियोजन किट
मंत्री जी (Minister) द्वारा लाॅकडाउन अवधि में सफाई कर्मचारियोे द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गयी। इस मौके पर नगर आयुक्त डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर अभियंता श्री एस.एफ.ए. जैंदी, जोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।
लॉकडाउन को देखते हुए राजधानी लखनऊ में सभी गरीब जरूरतमंदों को लगातार भोजन मिले इस आशय से आज लखनऊ चिकन एसोसिएशन, चैक ने मिलकर लखनऊ में सभी जोन में चल रहे कम्युनिटी किचन के लिए यह बड़ा कदम उठाया और बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री (जिसमें 5000 किलो चावल, 5000 किलो आटा, 5000 किलो आलू 500 किलो नमक आदि खाद्य सामग्री शामिल है) एकत्रित की है। चिकन व्यापारियों द्वारा समाज हित में यह बडा प्रशंसनीय व सराहनीय कार्य है।
उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री (Minister) आशुतोष टंडन ने चैक के कोनेश्वर मंदिर पर हरी झंडी दिखाकर खाद्य सामग्री से लदी इन गाड़ियों को नगर आयुक्त लखनऊ डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी को सौंपा। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरी तरह पालन किया गया।
खाद्य सामग्री के रवाना होने के इस खास अवसर पर (Minister) श्री हर प्रसाद अग्रवाल, अजय खन्ना रवि तिवारी, शालू टंडन, सर्वेश रस्तोगी, रवि जी, वैभव रस्तोगी, समीर रस्तोगी, दीपू खत्री, शोभित जितेंद्र रस्तोगी, संजीव अग्रवाल आदि प्रमुख चिकन व्यवसायी मौजूद रहे।
वार्ड शारदा नगर प्रथम स्थित रुचि खंड व हिन्दनगर वार्ड में लखनऊ मंडलायुक्त महोदय, नगर आयुक्त महोदय, वा जोनल अधिकारी जोन 8 द्वारा लॉकडाउन में फँसे प्रवासी राज्यों के 200 श्रमिकों को नगर निगम लखनऊ द्वारा कोविड-19 सर्ववाइवल किट प्रदान की गई।
चैक बाग महानारायन में स्थित अत्यंत प्राचीन ऐतिहासिक अवध गौशाला में लॉकडाउन के दौरान 1 दिन पहले हुए बछड़े की हालत गंभीर होने की सूचना प्राप्त होने पर नगर आयुक्त डाॅ. इन्द्रमणि द्वारा तत्काल स्वयं अपने साथ चिकित्सक व नगर निगम अधिकारी अम्बे बिष्ट और नगर अधिकारी एस एच जैदी के साथ पहुंचकर उसका उपचार करवाया साथ ही गौशाला के लिए दवाइयां व चारा भी उपलब्ध कराया।
नगर निगम लखनऊ द्वारा सम्पूर्ण शहर में सैनीटाइजेशन के अतिरिक्त लाॅकडाउन अवधि में निराश्रितो को भोजन की समस्या को देखते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से स्थापित 11 कम्युनिटी किचेन तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठनो द्वारा आज कुल 85239 लंच पैकेट सम्पूर्ण शहर में वितरित किए गये है। भोजन के पैकेट एवं राशन किट वितरण में समस्त नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया।
कम्युनिटी किचेन हेतु एच.डी.एफ.सी. बैंक में अन्नदा नाम से खोले गये खाता संख्या 50100339307500 (आई.एफ.एस.सी.-एच.डी.एफ.सी.0000078) में सहायता धनराशि प्राप्त की जा रही है। अपील की गयी कि अन्नदा खाते में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।