फतेहपुर–चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूरे देश में काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भी बड़ी संख्या में लोगों में योग का जुनून नजर आया। यहां केंद्रीय प्रभारी मंत्री ने पहुंचकर लोगों का उत्साहवर्धन किया।
फतेहपुर जिले के आई.टी.आई मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचौरी ने भी शिरकत की । साथ ही नवनियुक्त डीएम आञ्जनेय कुमार, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. ए. के. सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्साधिकारी डॉ. सुधीर रंजन,पतंजलि योगपीठ की तरफ से आईं हुयी बहन साध्वी, जहानाबाद स्थित योग वेलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षक कमल सिंह पटेल, फतेहपुर के दावतपुर स्थित योग वेलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षक अंगद सिंह आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में लगभग 4600 लोगों ने योग-प्राणायाम किया।
यह भी पढ़ें:- ‘योग’ है हमारी भारतीय संस्कृति की प्राचीनतम पहचान
योग दिवस पर मुस्लिम समुदाय ने भी बहुत बड़ी संख्या में भाग लिया। जलपान की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ देखकर प्रतीत हो रहा था कि योग के प्रति लोगों का रुझान बहुत तेजी से बढ़ रहा है। योग कार्यक्रम में पूरा प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सभी संस्थाएं, स्कूल , कॉलेज तथा जिले भर के लोगों ने प्रतिभाग लिया।
लखनऊःपहली बार टी-शर्ट पहनकर योग करते दिखे सीएम योगी
( रिपोर्ट- श्वेता सिंह, फतेहपुर )