औरैया–लाईव प्रोग्राम तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे गांव की चौपाल और रात्रि विश्राम के प्रोग्राम की एक झलक औरैया के शाहबदा गांव में कुछ अलग ही अंदाज में देखने को मिली।
औरैया जनपद में प्रभारी मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी ने शाहबदा गांव में देर रात चौपाल लगाकर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना और गांव में ही दलित के घर जाकर भोजन कर रात्रि विश्राम किया।जिले के प्रभारी मंत्री की चौपाल में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थिति रहे।गांव में चौपाल के शुरू होते ही क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं का अंबार लग गया।क्षेत्रीय लोगों ने ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे भ्र्ष्टाचार को लेकर कई शिकायतें दर्ज करवाई,जिस पर मंत्री ने जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायतकर्ता की शिकायत को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए।और शौचालय में धांधली के आरोप में पंचायत सचिव को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए।
वहीँ चौपाल में उपस्थित BJP के कार्यकर्ताओं ने मौरंग के बढ़े हुए दाम को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस पूरे खेल में पुलिस के द्वारा की जारी अवैध वसूली का मुद्दा उठाया और इस मामले के प्रभारी मंत्री को साक्ष्य प्रस्तुत किये।जिस पर जांच के आदेश दिए गए।गांव की प्रमुख समस्या राशन कार्ड,आवास योजना और बिजली व शौचालय की कई शिकायत की गई।गांव के ही एक दिव्यांग व्यक्ति ने सभी तरह की योजनाओं से वंचित रखने की शिकायत भी की।हालांकि चौपाल में शिकायतों का अंबार लगा हुआ था।लेकिन मंत्री जी ने चौपाल में मौजूद अधिकारियों से सभी की शिकायतों के निस्तारण करने के लिए कहा।
चौपाल के दौरान एक व्यक्ति ने मंत्री जी को बताया कि उसकी बच्ची का प्राइमरी में दाखिला महज इसलिए नही किया गया क्योंकि उसकी बच्ची का आधार कार्ड नही बना है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने बीएसए को कड़ी फटकार लगाई व शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।
इस चौपाल को गांव में लगाकर उत्तर प्रदेश सरकार जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराकर जनता के बीच तो पहुंच गयी है लेकिन गांव की जनता को सरकारी योजनाओं का सही लाभ मिलेगा या नही यह भविष्य में आने वाला समय ही बतलायेगा।फिलहाल इस प्रोग्राम से जनता को एक लाभ तो मिल ही रहा है कि शिकायत करने के बाद उसका निस्तारण एक ही मंच पर हो रहा है।
(रिपोर्ट – वरुण गुप्ता , औरैया )