‘मंत्री राजभर के बयान को ज्यादा सीरियस लेने की जरुरत नहीं’- महेंद्र नाथ पांडेय

एटा– 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बूथ कमेटियों के बल पर चुनाव के पहले ही बीजेपी अपनी सेना को चाक-चौबंद और मजबूत कर देना चाहती है। इसी के मद्देनजर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय आज एटा पहुंचे। जहॉं उन्होंने कुसाडी में बूथ सम्मेलन कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि बूथ कमेटियों के माध्यम से मोदी और योगी के कामों को गांव,गाँव तक पहुंचा रहे है। और जनता की कठिनाईयों को सरकार तक पहुंचा रहे है और इसका सेतु और माध्यम बन रहे है। हमारे कार्यकर्ता और यही अभियान हमारी पार्टी की मुख्य ताकत है। मीडिया से रुबरु होते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का हमनें खुला सर्मथन किया है और आज भी पार्टी उस स्टैंड पर कायम है,राम मन्दिर जल्द ही बनेगा। मंदिर निर्माण के लिए हर संभव रास्ता निकले हम उसके लिए प्रतिबध और कटिबद्ध है। 

वहीं प्रदेश सरकार द्धारा फैजाबाद और इलाहाबाद के नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोग इसे इनके मूल नाम से जानते थे और अब इसे इनकी मूल पहचान भी मिली है इसके लिए योगी सरकार बधाई की पात्र है। वहीं उन्होंने ओवेसी द्धारा अमित शाह द्धारा शाह शब्द की व्याख्या पर दिये गये गये बयान पर उन्होंने कहा कि मैं हिन्दी में पीएच़डी हूं और मैं हिन्दी ओवेसी को पढ़ा सकता हूं और उनको कई और शब्दों का ज्ञान भी दे सकता हूं। वहीं मंत्री राजभर के सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को ज्यादा सीरियस लेने की कोई जरुरत नहीं है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Comments (0)
Add Comment