एटा–प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने एटा पहुंचकर जीआईसी मैदान में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उत्तर प्रदेश सरकार के ‘एक साल, नई मिसाल’ कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं ।
एटा में 1 करोड़ 74 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबीयाँ देते हुए प्रभारी मंत्री जिला पंचायत में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 66 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग मीडिया से रूबरू होते हुए बोले कि यूपीकोका से दुर्दांत अपराधियों पर शिकंजा कसेगा। हमारी ही सरकार पर लोग उल्टा ये आरोप लगा रहे है कि सपा के लोग आज भी खुलेआम घूम रहे है और आज भी उन पर कड़ी कार्यवाही नही हो पा रही है। यूपीकोका में अपराधी की परिभाषा भी तय की जाएगी।
बुआ और बबुआ के गठबंधन पर प्रभारी मंत्री बोले -‘ डूबते को तिनके का सहारा चाहिए और ये देश और प्रदेश की जनता तय करेगी कि वो किसका शासन चाहती है। कासगंज में विधायक और नगर अध्यक्ष के बीच बातचीत पर हुए ऑडियो वायरल पर प्रभारी मंत्री ने बचते हुए कहा कि ऑडियो नही सुना है। लेकिन ऑडियो वायरल पर चुटकी लेते हुए कहा ऐसे तो बचपन मे मेरी माँ नाराज हो जाती थी तो मेरी पिटाई भी कर देती थी।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )