श्रावस्ती–प्रदेश में ठंड शुरू होने के बाद भी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को अभी तक स्वेटर का पूर्ण वितरण नही हो सका है।
इसके बारे में प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने अजीबो गरीब तर्क देते हुये कहा की बच्चे 25 दिसंबर के बाद ही स्वेटर पहनते हैं । इस बार क्योंकि अचानक से पहले ही ठंड की शुरुआत हो गयी है , तो हमने दो दिनों के अंदर सभी छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण करने के आदेश देते हुये खुद उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।
दरअसल बेसिक शिक्षा मंत्री जिले में शिक्षक जागरूकता अभियान के तहत मैरिया पेरेवपुर में स्थित प्रकाश सिंह इंटर कालेज में कल एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । उसी दौरान वहां मौजूद पत्रकारों से बात करते हुये उन्होंने ये बाते कही ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, श्रावस्ती)