औरैया जिले में पहुंचे प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जय कुमार जैकी ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद पदाधिकारियों की मौजूदगी में केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए बजट पर संयुक्त प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई ।
ये भी पढ़ें..जब गल बहियां डालकर अम्मा ने डीएम को बताई अपनी करुणामयी कहानी…
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने आखिरी पायदान पर खड़े हर व्यक्ति को अपनी योजनाओं से लाभान्वित किया है ।चाहे वह केंद्र सरकार की जल जीवन योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जलापूर्ति से जोड़ना हो या सड़क, सुरक्षा और स्वास्थ्य जैसे विभिन्न मामलों पर सरकार के लिए गए निर्णय को जमीनी स्तर पर लागू करना हो ।यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है ।
सरकार ने गरीब और किसानों का हमेशा ध्यान रखा
भाजपा सरकार ने गांव गरीब और किसानों का हमेशा ध्यान रखा है ।प्रत्येक व्यक्ति का खास ध्यान रखते हुए सरकार ने बजट पेश किया है ।स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रभारी मंत्री जय कुमार ने कहा, प्रदेश के सभी नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों में आज की तारीख में समुचित दवाएं उपलब्ध है और तत्काल इलाज मुहैया कराने के लिए इमरजेंसी सेवाएं और डॉक्टरों की भी तैनाती पहले की अपेक्षा ज्यादा की गई है ।
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता, औरैया)