मंत्री जी बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा करने गए थे या फोटो सेशन कराने ?

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में 120 से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिरे है । ग्रामीणों को एक टाइम का खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है ।अधिकारी और मंत्री बाढ़ पीड़ितों की मद्द्त करने नहीं पिकनिक और फोटो सेशन करने पहुंच रहे है ।

मंत्री जी के सामने प्रशासन द्वारा  राशन नहीं मिलाने की शिकायत पर भी कोई कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं । फर्रुखाबाद में बाढ़ से प्रभावित इलाके का दौरा करने पहुंचे प्रभारी मंत्री चेतन चौहान ने  विकास खण्ड राजेपुर के गांव सलेमपुर गढ़िया में बाढ़ पीड़ित लोगों को अधिकारियों के साथ राहत साम्रगी का वितरण किया।वितरण के बाद मंत्री चेतन चौहान ने अधिकारियों के साथ मिलकर फोटो सेशन कराया ।वहां से पीएसी के मोटरवोट से बापस आते समय रास्ते मे मंत्री जिस वोट पर सबार थे उससे दूसरा मोटरवोट टकरा गया यदि जरा भी लापरवाही बरती जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।क्योंकि मोटरवोट पर मंत्री चेतन चौहान,डीएम मोनिका रानी ,भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सहित अपरपुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह मौजूद थे।जिस समय टकराव हुआ था उस समय सभी लोगो के मुंह से एक ही आवाज निकली थी भाई बचा के।

क्या मंत्री जी फोटो सेशन कराने के लिए बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे?

तमाम प्रकार के तामझाम किये गए जिले के सभी अधिकारी उनकी आवभगत में लगे दिखाई दिए।राहत साम्रगी वितरण में घपलेबाजी की शिकायत मंत्री के सामने की गई लेकिन उन्होंने किसी भी अधिकारी या कर्मचारी से यह नही पूछा ऐसा क्यों किया जा रहा है।उसके बाद वह दारापुर पट्टी सड़क पर उतरे वही पर गंगापार युवा एकता मंच के पदाधिकारियों ने उनको बाढ़ से प्रभावित गांवों की सूची सौपी जिसमे उन गांवों के नाम  दिए जिन गांवों में अभी तक राहत साम्रगी नही पहुंचाई गई है।

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )

Comments (0)
Add Comment