बदायूं–बदायूँ मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिला मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन मे कार्यक्रम की मुख्य अतथि खनन राज्य मंत्री अर्चना पांडे ने मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे बताया।
बदायूँ गांधी ग्राउंड मे महिला मोर्चा सम्मेलन मे खनन राज्य मंत्री अर्चना पांडे ने भाजपा उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य के लिए वोट देने की अपील की उन्होने मीडिया से वार्ता करते हुए सपा नेता द्वारा जयाप्रदा के बारे मे दिए गये विवादित बयान कड़ी निंदा की। उन्हो़ने कहा जो लोगों ने ऐसी भाषा का प्रयोग किया है उनके बारे मे कुछ नही कहूँगी लेकिन इतना जरूर है कुछ लोगों की गलत मनसिकता होती है। वह इस तरीके की बात करते है। हम सभी महिलाए, बहिनें इस बयान की कड़ी निंदा करते है। लोग और समाज स्वीकार नही करेंगे। मायावती ने अभी तक इस बयान को लेकर कोई निंदा नही की इस सवाल के जवाब मे उन्होने कहा सपा बसपा का गठबंधन है इसलिए हो सकता है उन्हो़ने बयान की निंदा न की हो लेकिन राजनित और मर्यादा की चीजे अलग होती है उन्हे महिला के सम्मान मे आना चाहिऐ।
वही भाजपा उम्मीदवार संघ मित्रा मौर्य ने अपने गुन्डी वाले बयान का बचाव किया है और कहाँ की मै इस लोक सभासीट से जनता के मान सम्मान के लिए आयी हूँ और जनता के मान सम्मान के साथ किसी ने खिलवाड़ किया तो ईंट का जवाब पत्थर से देने का काम करेंगे। जनता को खरोंच भी आयी तो मै बर्दाश्त नही करूंगी।
(रिपोर्ट- राहुल सक्सेना, बदायूं)