महोबा –योगी सरकार के लाख दावों व प्रशासन की चौकसी के बाद में जिले में बालू का अवैध खनन बदस्तूर जारी है.एक ओर जहां जिला प्रशासन डाल-डाल चल रहा है,वहीं बालू माफिया पात-पात चलते हुए सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है.
सरकार के लाख प्रयास के बाद भी जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र में में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा रहा है. ये सब पुलिस की नाक के नीचे ही हो रहा है. यही नहीं पुलिस थाना से कुछ ही दूरी पर बालू माफिया अवैध खनन को सफलता पूर्वक अंजाम दे रहे हैं. जिले अवैध खनन का खेल शाम होते ही परवान चढ़ने लगाता है. इसकी जानकारी होने के बावजूद जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं.
बता दें कि अवैध बालू खनन पनवाड़ी व महोबकंठ थाना क्षेत्र की नदियों के आसपास बिजरारी, नोगाव फदना, इटौरा, पिपरी, महुआ, नकरा सहित आधा दर्जन घाटों धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके चलते बालू परिवहन के नाम पर शासन को प्रतिदिन लाखों रुपये की क्षति पहुंचाई जा रही है.वहीं प्रदेश सरकार अवैध खनन न किये जाने के भले ही बड़े- बड़े दावे कर रही हो लेकिन महोबा जनपद में नदी के विभिन्न घाट पर खुलेआम अवैध खनन बदस्तूर जारी है।
(रिपोेर्ट-तेज प्रताप सिंह, महोबा)