एटा–उत्तर प्रदेश में योगी सरकार खनन माफियो पर अंकुश लगाने के लिए चाहे कितने भी जतन कर ले लेकिन प्रदेश में खनन माफियो के हौशले बुलंद है और प्रदेश में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला जिला एटा का है जहाँ डस्ट से भरे ट्रक को चेक करने पर गुस्साए खनन माफियाओ ने खनन अधिकारी पर ही हमला कर दिया। बताया जाता है कि खनन अधिकारी सुधांशु त्रिवेदी क्षेत्र में घूम रहे थे तभी एक बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान पर डस्ट से भरा ट्रक खाली हो रहा था। तभी खनन अधिकारी ने जब ट्रक के बारे में जानकारी की पता चला कि ये अजय गुप्ता नामक व्यक्ति की दुकान है और इस पर ये ट्रक खाली हो रहा है। जैसे ही दुकानदार से इस के बारे में पूछने की कोशिस की तो खनन माफियो ने हमला बोल दिया।
सूचना पर जब कुछ पत्रकार भी मोके पर पहुंच गए तो कबरेज कर रहे पत्रकारों से भी अभद्रता भी की गयी। लोगो की माने तो दो दिन पहले भी इन्ही खनन माफियाओं द्वारा घटना को अंजाम दिया जा चुका है और वही 6 माह पूर्व इन खनन माफियाओं ने जिले के तत्कालीन डीएम अमित किशोर पर भी ट्रक चढ़ाने का प्रयाश किया गया था जिसमे आरटीओ ने थाना कोतवाली देहात में मुक़दम्मा पंजीकृत कर ट्रक व माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।फिलहाल पुलिस अधिकारी खनन अधिकारी की तहरीर आने पर कार्यबाही की बात कर रहे है।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शिबसिंहपुर गाँव में चेकिंग कर रहे खनन अधिकारी पर खनन माफियाओ ने हमला बोल दिया। बताया जाता है कि आजा जब खनन अधिकारी शहर में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकानों की चेकिंग कर रहे थे। तभी अजय गुप्ता नामक युवक की दुकान पर डस्ट से भरे ट्रक को चेकिंग के दौरान खनन माफिया भड़क गए और खनन अधिकारी सुधांशु त्रिवेदी पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी खनन माफियायों ने पुलिस की मौजूदगी में खनन अधिकारी के जमकर अभद्रता की और कबरेज करने गए स्थानीय पत्रकार से बदसलूकी भी की गयी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद एटा में खनन माफियाओ के हौशले कितने बुलंद है। लोगो की माने तो दबंग खनन माफियाओं द्वारा बीजेपी विधायक को भी बुलाने की भी धमकी दी गई। खनन माफियाओ ने कहा कि सपा सरकार में भी हमारी दुकानों की भी कोई चेकिंग नही हुई। ये अधिकारी भाजपा सरकार में चेकिंग कर रहे है। वही 6 माह पूर्व इन खनन माफियाओं ने जिले के तत्कालीन डीएम अमित किशोर पर भी ट्रक चढ़ाने का प्रयाश किया था जिसमे आरटीओ ने थाना कोतवाली देहात में मुक़दम्मा पंजीकृत कर ट्रक व माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी, एटा )