तीर्थयात्रियों से भरी मिनी टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, दर्जन भर घायल 3 गंभीर

अम्बेडकरनगर — जिला अस्पताल में आज उस समय चीख पुकार मच गई जब पुलिस की पीआरवी वैन से घायल उतारे जाने लगे। इस दौरान पूरा जिला अस्पताल पीआरवी वैन, पुलिस और परिजनों से पट गया ।

दरअसल मामला अम्बेडकर नगर जिले के जाफरगंज का है जहाँ आज रात 3 बजे खड़े ट्रक में एक महाराष्ट्र की टूरिस्ट क्रूजर बस जा भिड़ी मिनी टूरिस्ट क्रूज़र बस में सवार यात्रिओ में 1 दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीआरवी वैन में घायलों को लाद कर जिला अस्पताल पहुँचाया उसके बाद पूरे जिले अस्पताल में चीख पुकार मच गई । वहीं जिला अस्पताल में मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए ।

बता दें कि घटना रात तीन बजे की है जब महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों से भरी हुई मिनी टूरिस्ट क्रूजर बस वाराणसी से आ रही थी, ये लोग काशी विश्वनाथ के दर्शन करके वापस अयोध्या दर्शनों के लिए जा रहे थे। इन टूरिस्ट यात्रिओ का एक दल था जिसमे 30 लोग थे और 3 टूरिस्ट मिनी क्रूजर बस पर सवार थे ।आगे चल रही गाड़ी जाफरगंज में खड़ी ट्रक से जा टकराई जिससे उसमे सवार लोग हादसे का शिकार हो गए । सभी घायल महाराष्ट्र के परभनी जिले के है । घायलों में 3 की हालत बेहद गंभीर है।जिसमें चमा बाई, 10 साल का नैतिक ,और प्रमोद जो कि महाराष्ट्र के परभनी जिले के है इनकी हालत बेहद गंभीर है । जिसको लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है । बाकी घायलों का इलाज जारी है।

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी)

Comments (0)
Add Comment