विकास के नाम पर लाखों का घोटाला, अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई

फर्रुखाबाद–विकास खण्ड कमालगंज क्षेत्र की ग्राम सभा गदनपुर आमिल व मौजा विचपुरिया में ग्राम प्रधान रामचक्र शँखबार व ग्राम विकास अधिकारी धर्मेन्द्र मिलकर गांव में 16 सड़कों के निर्माण के लिए धन निकाला गया है। 

लेकिन गांव में केवल तीन सड़को का निर्माण कराया गया है। वही गांव विचपुरिया में पानी की टँकी नही है लेकिन उसकी मरम्मत के लिए हजारो रुपया निकाला गया है उसके बाद प्राथमिक विधालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण व मरम्मत के लिए रुपये निकाला गया लेकिन टीचरों ने बताया कि स्कूल में कोई कार्य नही कराया गया।गांव में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइटों को लगाया गया उसमे भी जमकर गोलमाल किया गया है।स्कूल में शौचालय निर्माण,आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण का भी रुपया गबन किया गया।जब ग्रामीणों ने जिले के आलाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई तो जांच के नाम पर कागजो में घपलेबाज प्रधान साफ सुथरा दिखाया गया है।दोनो गांव में पानी की समस्या को दूर करने के लिए रिबोर के नाम पर घपलेबाजी की गई है।

पूरी ग्राम सभा मे लगभग 67 लाख रुपये की घपलेबाजी की गई है।जिला विकास अधिकारी अपूर्वा दूवे ने बताया कि ग्राम सभा मे घपलेबाजी की जानकारी हुई है टीम बनाकर जांच कराई जाएगी यदि शिकायत सत्य पाई जाती है तो ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Comments (0)
Add Comment