Milkipur By Election: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने सपा उम्मीदवार व अजीत प्रसाद को 60 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। अजीत प्रसाद अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। मिल्कीपुर में 8 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की वापसी हुई है। मिल्कीपुर में भाजपा ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी। सपा प्रत्याशी पहले राउंड से ही भाजपा से पिछड़ रहे थे। स्थिति यह रही कि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपने ही बूथ पर हार गए।
Milkipur By Election: अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना
मिल्कीपुर में मिली करारी हार की तस्वीर साफ होने पर अखिलेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा वोटों के बल पर पीडीए की बढ़ती ताकत का सामना नहीं कर सकती, इसीलिए वह चुनावी प्रणाली का दुरुपयोग कर जीतने की कोशिश करती है। इस तरह की चुनावी धोखाधड़ी करने के लिए अधिकारियों की जिस स्तर की हेराफेरी की जरूरत होती है।
वह किसी एक विधानसभा में तो किसी तरह संभव हो सकती है, लेकिन 403 विधानसभाओं में यह ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी। यह बात भाजपा वाले भी जानते हैं, इसीलिए भाजपा वालों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव टाल दिया। पीडीए यानी 90 फीसदी जनता ने इस धोखाधड़ी को अपनी आंखों से देखा है।
Milkipur By Election: अवधेश प्रसाद ने बीजेपी लगाएं गंभीर आरोप
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरा मामला रखा लेकिन उन्होंने हमारी एक नहीं सुनी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही हैं। बीजेपी के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद बीजेपी हारेगी और सपा उम्मीदवार जीतेगा।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)