मिल्क प्लांट की आड़ में अवैध देशी शराब की सप्लाई का पर्दाफाश

एटा–जनपद एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में पूर्व ग्राम प्रधान व उसके बेटे द्वारा मिल्क प्लांट की आड़ में अवैध देशी शराब की सप्लाई का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और शराब बरामद की है। एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान और उसके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, बताया जा रहा है पूर्व प्रधान और उसके बेटे पर मिल्क प्लांट की आड़ में अवैध देशी शराब सप्लाई करने का आरोप है। पुलिस ने मौके से पूर्व ग्राम प्रधान और उसके बेटे को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिनके पास से पुलिस ने अवैध असलाह और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।

साथ ही टीम ने अवैध देशी शराब की 30 पेटी भी बरामद की हैं। मामले में एटा एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 270 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूर्व प्रधान बाप-बेटे को जेल भेज दिया है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)

milk plant
Comments (0)
Add Comment