एटा — उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, अवागढ़ में उस वक्त कोहराम मच गया जब मिड डे मील खाने से एक-एक कर 50 बच्चे बीमार हो गए. जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहां कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.वही दो बच्चों की हालत नाजूक होने के कारण उन्हें सैफाई मेडिकल काॅलेज भेजा दिया गया है।उधर इस घटना से जिला तथा विद्यालय प्रशासन में खलबली मच गई है.>डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों की हालत फूड प्वाइजनिंग की वजह से बिगड़ी है. इस मामले में डीएम अमित किशोर ने कहा कि मामला गंभीर है, घटना की जांच के आदेश दे दिए गया है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि खराब मिड-डे मील बांटे जाने पर बच्चों ने स्कूल में हंगामा भी किया था.वहीं इस घटना से अभिभावकों में काफी आक्रोश है.बता दें कि क्षेत्र के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन की जिम्मेदारी एक नवंबर से स्वयंसेवी संस्थाओं को दे दी गई है.अब सवाल यह उठाता है कि बच्चों के भोजन करने से पहले इसे चेक क्यों नहीं क्या जाता है,जबकि सरकार का आदेश है कि पहले बना हुआ भोजन शिक्षक खाएंगे उसके बाद बच्चों को दिया जाएगा.
(रिपोेर्ट-आर.बी.द्विवेदी,एटा)