जल्द ही कश्मीर घाटी में भी दौड़ेगी मेट्रो

श्रीनगर–राज्यपाल सत्यपाल मलिक के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर सरकार ने घोषणा की कि देश में पहली बार लाइट रेल सिस्टम मेट्रो के लिए काम जल्द शुरू होगा। 

अगले 4 साल के अंदर जम्मू-कश्मीर की दोनों राजधानी जम्मू और श्रीनगर को मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। दोनों शहरों में मेट्रो के पहले चरण के लिए लगभग 8500 करोड़ रुपये की लागत को मंजूरी दी गई है। इसे कर्ज, राज्य की इक्विटी और केंद्र की सहायता के माध्यम से फंड किया जाएगा। राज्यपाल के शासन व्यवस्था ने दो लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम के लिए इलेवेटेड कॉरिडोर विकल्प की मंजूरी दी है।

जम्मू-कश्मीर के योजना विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरआईटीईएस (रेल इंडिया टेक्निकल ऐंड इकनॉमिक सर्विसेस) ने प्रॉजेक्ट के लिए डीपीआर को फाइनल कर दिया है। रोहित राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं, उन्होंने बताया कि पहले चरण में एचएमटी, इंद्रानगर और ओस्मानाबाद से हजूरी बाग तक मेट्रो रेल को जोड़ा जाएगा। पहले चरण में 25 किमी का स्ट्रेच होगा जिसमें कुल 24 स्टेशन होंगे।

Comments (0)
Add Comment