लखनऊ–उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) ने अपने गोमती नगर स्थित प्रशासनिक भवन व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में 71वां गणतंत्र दिवस पूरी देशभक्ति की भावना और उत्साह के साथ मनाया।
इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, श्री कुमार केशव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। सभी निदेशकों और उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि दी गई।
आगे, उत्तर प्रदेश मेट्रो ने एक जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों ने एक सामाजिक संदेश के साथ हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।
इस पावन अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री कुमार केशव ने कहा कि स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान हमने बहुत से उतार चढ़ाव देखे और स्वतंत्रता के बाद भी हमपर बहुत सी मुशकिलें आईं पर हमारे महान राष्ट्र ने इन चुनौतियों का डटकर सामना किया। अपने देश की प्रतिष्ठा और कीर्ति को बढ़ाने के लिए हमें, व्यक्ति और सामूहिक दोनो ही स्तर पर प्रयास करने होंगे जिससे आम जनता तक समृद्धि और खुशहाली पहुंचाई जा सके।