राजस्थान में गिरा 2.78 किलो वजनी उल्कापिंड, मची अफरा तफरी

राजस्थान में गिरा 2.78 किलो वजनी उल्कापिंड, मची अफरा तफरी

जोधपुर–उल्का पिण्ड जालोर के सांचौर कस्बे में शुक्रवार सुबह लोगों में अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें-कोरोना संकट के चलते कांवड़ यात्रा स्थगित, इन तीन राज्यों ने लिया फैसला

दरअसल, यहां 2.78 किलोग्राम वजनी उल्कापिंड आकर गिरा है । जिसको देखने के लिए लोगों की भीड लग गई । सांचौर थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह 7 बजे सूचना मिली कि गायत्री कॉलेज के पास आसमान से तेज आवाज के साथ एक चमकदार पत्थर गिरा है ।

वहां पहुंचकर देखा तो काले रंग का धातु जैसा एक टुकड़ा जमीन में करीब 4-5 फीट की गहराई में धंसा हुआ था । वो काफी गरम था । वहीं, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि, उन्होंने आसमान से तेज चमक के साथ एक टुकड़े को नीचे गिरते देखा । नीचे गिरते ही जोरदार धमाका हुआ ।

Meteorite weighingpeoplerajsthan
Comments (0)
Add Comment