नई दिल्ली– चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए 5 दिन की पैरोल मिल गई है।
लालू यादव ने इस संबंध में मंगलवार को पैरोल याचिका दाखिल की थी, जिसके बाद 10 मई से लेकर 14 मई तक के लिए उन्हें पैरोल रिहाई मिल गई है। लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ 12 मई को है। लालू यादव फिलहाल रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्पताल में भर्ती हैं।
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव बिहार के चर्चित चारा घाटाले में सजा काट रहे हैं। फिलहाल बीमारियों के चलते लालू रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) अस्पताल में भर्ती हैं। इससे पहले लालू यादव दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, जहां से हाल ही में उन्हें रिम्स में शिफ्ट किया गया था। हालांकि लालू यादव ने एम्स को चिट्ठी लिखकर, अपनी बीमारियों की लिस्ट देते हुए उन्हें रांची शिफ्ट ना किए जाने की मांग की थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनकी मांग को ना मानते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।