लखनऊ–उ0प्र0 पावर आफीसर्स एसोशिएसन के सदस्य आज से लॉक डाउन का पालन करते हुए पूरे प्रदेश में सड़को पर आ रहे प्रवासी मजदूरों के सहायता हेतु मदत करो अभियान की शुरुवात की जिसके तहत यह निर्णय लिया गया है की संगठन के सदस्य रोज एक हजार मजदूरों को फौरी आवश्कता की सभी बस्तुएं जैसे सैनीटाइजर , मास्क पानी की बोतलें , बिस्किट , नमकीन के पैकेट सहित मजदूरों को चप्पल जैसी आवश्यक चीजें भी उपलब्ध कराईं गयी ।
इस क्रम में शहीद पथ एवं फैजाबाद रोड से इसकी शुरुवात की गयी । यहाँ क्रम लगातार जारी रहेगा। संगठन के कार्यालय में प्रवासी मजदूरों की बटने वाली वस्तुओं का जमावड़ा लगा । संगठन के सैंकड़ो सदस्यों ने पूरे प्रदेश में जिम्मा लिया ।
उ0प्र0 पावर आफीसर्स एसोशिएसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त महासचिव अनिल कुमार, सचिव आर पी केन, संगठन सचिव अजय कुमार , मध्यांचल अध्यक्ष महेंद्र सिंह, संगठन सचिव प्रेम चंद्र , अजय कुमार कनौजिया, आनंद कुमार कनौजिया ने आज इसकी विधिवत शुरुवात करते हुए यह संकल्प लिया की या सिलसिला पुरे प्रदेश में संगठन के सदस्य लॉकडाउन का पालन करते हुए चलाएंगे एवं गरीब मजदूरों की हर संभव मादा करेंगे।