स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन समाप्त हो गया है.वहीं भारत इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ा है. भारत को अब जीत के लिए महज 2 विकेट की दरकार है.
दरअसल टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 399 रन का लक्ष्य दिया था और उम्मीद थी कि चौथे दिन ही मेलबर्न टेस्ट का फैसला हो जाएगा. लेकिन पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क और नाथान लायन के साथ मिलकर भारत के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. उन्होंने स्टार्क के साथ 8वें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. इसे मोहम्मद शमी ने स्टार्क (18) को बोल्ड करके तोड़ा.
इसके बाद कमिंस ने लायन के साथ मिलकर दिन के बाकी बचे खेल में भारत को कोई सफलता हाथ नहीं लगने दी. जबकि आधे घंटे खेल को बढ़ाया गया था. बहरहाल, दोनों के बीच 14.1 ओवर में नौवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हो चुकी है.अब भारत को जीत के लिए पांचवें दिन मैदान में उतरना पड़ेगा, लेकिन जीत सुनिश्चित है. इस जीत के साथ विराट कोहली विदेशी धरती पर खास मुकाम हासिल कर लेंगे.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में कमिंस (61 नाबाद) के अलावा शॉन मार्श ने 44, उस्मान ख्वाजा ने 33 और कप्तान टिम पेन ने 26 रन की दमदार पारियां खेली हैं. जबकि भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने तीन, शमी और बुमराह ने दो-दो और इशांत शर्मा ने एक विकेट हासिल किया है.
इससे पहले भारत ने पहली पारी 443/7 और दूसरी पारी 106/8 रन बनाकर घोषित की थी. जबकि पहली पारी में 151 रन पर ढेर होने वाली ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 158/8 का स्कोर बना लिया है.भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए दो विकेट चाहिए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को 141 रनों की दरकार है.